Urine culture test in Hindi | Urine c/s test in Hindi.

Urine culture test in Hindi |Urine c/s test in Hindi. 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट “Urine culture test in Hindi ” में.आज आप जानेंगे कि Urine culture test क्या होता है,Urine culture test क्यों किया जाता है?, urine culture test कब कराना चाहिए और urine infections में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.साथ ही यह भी जानने वाले हैं कि urine culture test report कैसे पढे़. इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े. 

Urine culture test in Hindi | Urine c/s test in Hindi.
Urine culture test in Hindi. 

दोस्तों जब भी हमें मूत्र से जुड़ी समस्या होती है.जैसे कि पैशाब में जलन, पैशााब करने में कठिनाई होना या पैशाब का रंग लाल होता है, तो हम डॉक्टर के पास जाते हैं.जहाँ हमें urine routine और urine culture test कराने को कहा जाता है,क्योंकि इन टेस्टों के कारण ही डॉक्टर पता लगाते हैं कि आपको कौन-सी बिमारी है.इसलिए आज हम जानेंगे कि urine culture test क्या होता है और urine culture test कैसे किया जाता है. तो चलिए जानते हैं कि urine culture test क्या है? 

    Urine culture test क्या है? (What is urine culture test in Hindi). 

    Urine culture test एक प्रकार का मूत्र जाँच है.जिससे मूत्र से जुड़ी समस्याओं का पता लगाया जाता है.इस टेस्ट में urine sample लिया जाता है, जिसका culture लगाया जाता है और फिर sensitivity test किया जाता है.इसलिए इसे urine culture and sensitivity test या urine c/s test भी कहा जाता है. 

    Urine culture test के द्वारा गंभीर UTI infection और बीमारियों की सटीक दवाई का पता लगाने के लिए किया जाता है.ताकि उस दवाई से आपका सफल ईलाज हो. 

    ये भी पढ़े 👉

    Urine routine examination in Hindi. 

    Urine microscopic examination in Hindi. 

    Urine culture test क्यों किया जाता है? 

    Urine culture test मूत्र से जुड़ी बिमारीयों का पता लगाने और urine की समस्या में दी जानी वाली दवाइयों का असर पता करने के लिए भी किया जाता है.Urine culture test के द्वारा यह पता लगाया जाता है कि UTI infection किस प्रकार के बैक्टीरिया के कारण हुआ है.ताकि उसका sensitivity test करके, उस बैक्टीरिया के लिए सही और असरदार दवाई दी जाए. 

    Urine culture test कब कराना चाहिए? 

    Urine culture test कराने की सलाह डॉक्टर के द्वारा तब दी जाती है, जब आपको UTI (Urinary tract infection)  हो या फिर UTI के लक्षण हो.जब भी आपको UTI से जुड़े लक्षण दिखाई दे तो आपको urine culture test जरूर करना चाहिए. UTI के लक्षण –

    • पैशाब करने में कठिनाई होना 
    • पैशाब में जलन 
    • पैशाब करने के रास्ते में दर्द 
    • पैशाब में रक्त आना
    • रूक -रूक कर पैशाब आना
    • पैशाब का रंग लाल, गूढ़ा पीला या अन्य रंग का होना 
    • कमर के नीचे दर्द करना 
    • पेट दर्द होना

    यदि आपको इस प्रकार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो समय रहते अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें और इसकी जांच जरूर कराए. 

    Urine culture test कराने से पहले क्या करें? 

    Urine culture test कराने से पहले किसी खास तरह के सावधानी की जरूरत नहीं होती है.परन्तु यदि आप किसी प्रकार के antibiotic medicine ले रहे हैं तो डॉक्टर को जरूर बताएं.साथ ही antibiotic लेने के बाद यह टेस्ट नहीं कराए. 

    Urine culture test in Hindi | Urine c/s test in Hindi.

    Urine sample collection for urine culture test in Hindi. 

    urine culture test के लिए sample देने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे कि –

    Urine culture test के लिए urine sample लेने के लिए lab technician आपको एक urine pot देंगे. जिस पर आपका नाम, लिंग और दिनांक लिखा होगा.अब आपको इस urine pot में urine sample लाना है.

    Urine culture test के लिए urine sample देने से पहले अपने pravite part को अच्छे से साफ करले.

    फिर अपने हाथों को अच्छे से साफ कर ले. 

    Urine test के लिए सुबह का mid urine ही देना चाहिए ताकि और भी अच्छा result आए. 

    Urine sample देते वक्त ध्यान रहे कि urine sample स्किन से टच ना हो. 

    Urine pot के ढक्कन को अच्छे से कसकर लगा दे ताकि urine sample ना गिरे और फिर इस urine sample को लैब में दे दीजिए.जिसका टेस्ट लैब में किया जाएगा. 

    Urine culture test कैसे किया जाता है? 

    Urine culture test के लिए 5-10 ml urine sample की आवश्यकता होती है.urine sample लेने के बाद एक घंटे के अंदर urine test कर लेना चाहिए. यदि आप ज्यादा समय तक urine sample रखते हैं तो उसमे बैक्टीरिया Growth होने लगते हैं इसलिए ज्यादे समय तक urine sample ना रखे और समय पर टेस्ट कर ले. तो चलिए जानते हैं कि urine culture test के लिए क्या क्या चाहिए –

    Requirement for urine culture test –

    Urine sample 

    Wire loop

    Maconkey agar or chocolate agar 

    Incubator 

    Spirit lamp

    Urine culture test in Hindi | Urine c/s test in Hindi.

    Procedure for urine c/s test in Hindi –

    सबसे पहले एक strile culture plate लिजीए. जिसमें बना हुआ Chocolate Agar, Maconkey Agar में से किसी एक Agar को culture plate में डालकर freezing करलें. इसे आप पहले से भी बनाकर रख सकते हैं. 

    1. फिर  spirit lamp को जलाकर, wire loop को strile करलें. ताकि जो बैक्टीरिया wire loop में लगा हो वह नष्ट हो जाए. 
    2. उसके बाद wire loop की सहायता से urine sample को culture plate disk पर डाले और wire loop से बैक्टीरिया की कॉलोनी बनाते जाए. 
    3. उसके बाद इस culture plate को 24-48 घंटे के लिए incubator में रख दे. 
    4. फिर 24 घंटे बाद culture plate में देखें कि Bacteria growth हुआ है या नहीं.यदि बैक्टीरिया growth नहीं हुआ है तो उसे फिर से रख दे और दूसरे दिन चैक करें. 
    5. यदि बैक्टीरिया growth हुआ हो तो उस बैक्टीरिया की जांच के लिए Gram’s stain करें. जिससे आपको पता चल जाएगा कि कौन सी टाइप की बैक्टीरिया है. 
    6. Urine culture करने के बाद sensitivity test करने के लिए उसी culture plate पर antibiotic disk चिपका दे.(यह antibiotic disk बना हुआ होता है, जो छोटे बिन्दी की तरह होता है). 
    7. और फिर इसे 24 घंटे के लिए incubator में रख दे. 
    8. पुन: 24 घंटे बाद देखें कि कौन सा antibiotic कितना sensitive है. जो antibiotic जितना ज्यादा sensitive होगा उसके चारों साइड, उतना ही ज्यादा खाली गोला जैसा दिखाई देगा.जैसे यहाँ पर देखें 👉
    Urine culture test in Hindi | Urine c/s test in Hindi.
    Urine culture test in Hindi .

    इस तरह आपका urine culture and sensitivity test हो जाएगा और डॉक्टर इस रिपोट के अनुसार antibiotic medicine देगें. तो चलिए जानतें हैं कि urine culture report को कैसे पढ़ेगे और समझेंगे. 

    Urine culture normal range –

    Urine culture report में यदि बैक्टीरिया का growth होता है तो positive और यदि बैक्टीरिया growth नहीं होता है तो negative दिया जाता है.इसका नॉर्मल रेंज होता है –

    Normal – यदि 10,000 ml कॉलोनी से कम बैक्टीरिया growth हो रहा हो तो इसे normal माना जाता है. 

    Abnormal – यदि 1,00,000 ml कॉलोनी से ज्यादा बैक्टीरिया growth हो रहा है तो इसे abnormal माना जाता है. 

    Urine culture report को कैसे पढ़े? 

    Urine culture test report में urine में present bacteria पर कौन सा antibiotic कितना sensitive है यह देखा जाता है.जिसमे आपको सभी antibiotic के नाम और उसके आगे susceptible, intermediate,resistant या further testing लिखा रहता है. इसका मतलब क्या होता है इनके बारे में नीचे बताया गया है –

    Susceptible – यदि किसी antibiotic के आगे susceptible लिखा हो तो इसका मतलब है कि वह antibiotic medicine बैक्टीरिया से लड़ सकता है और आप ठीक हो सकते हैं. 

    Intermediate – यदि किसी antibiotic के आगे intermediate लिखा हो तो इसका मतलब है कि, आपको medicine अधिक और लम्बे समय तक लेना पड़ेगा. 

    Resistant – इसका मतलब है कि उस दवाई का उपयोग संक्रमण के ईलाज के लिए नहीं करना चाहिए. 

    और यदि आपके urine culture report में further testing लिखा हुआ है तो इसका मतलब है कि आपको दोबारा test कराना चाहिए. 

    Urine culture test price in Hindi –

    Urine culture test के लिए अलग-अलग लैबों में अलग-अलग कीमतें होती है,जो 400-1200 तक हो सकती है. टेस्ट की कीमत आपके द्वारा चुनें गए लैबों पर निर्भर करता है. 

    FAQ for urine culture test in Hindi. 

    Q. यूरिन कल्चर टेस्ट क्या है? 

    Urine culture test एक प्रकार का मूत्र जाँच है.जिससे मूत्र से जुड़ी समस्याओं का पता लगाया जाता है.इस टेस्ट में urine sample लिया जाता है, जिसका culture लगाया जाता है और फिर sensitivity test किया जाता है.इसलिए इसे urine culture and sensitivity test या urine c/s test भी कहा जाता है. 

    Q. यूरिन इन्फेक्शन कितने दिन में ठीक होता है? 

    यूरिन इन्फेक्शन का ठीक होना इस बात पर निर्भर करता है, वह इन्फेक्शन कितना गंभीर है और उस पर दवा कितना जल्दी काम करता है.अधिकांशत: यूरिन इन्फेक्शन लगभग एक सप्ताह में ठीक हो जाता है. 

    Q. यूरिन टेस्ट के कितने पैसे लगतें हैं? 

    यदि आप यूरिन कल्चर सहित पूरा टेस्ट करातें हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 850-1200 रूपए तक लग सकतें हैं. जिसमें यूरिन कल्चर और यूरिन रूटीन टेस्ट भी शामिल होते हैं. 

    Q. यूरिन टेस्ट कब कराना चाहिए? 

    जब भी आपको पैशाब करने में कठिनाई हो, पैशाब का रंग लाल या पीला हो, झागदार पैशाब या फिर किडनी या पैशाब से जुड़ी अन्य समस्या हो तो आपको यूरिन टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है. 

    शारांश (urine culture test in Hindi)-

    दोस्तों आज के इस पोस्ट “urine culture test in Hindi ” के माध्यम से हमने आपको कई प्रकार की जानकारी देने की कोशिश की है.जिसमे आपने जाना कि urine culture test क्या होता है और urine culture test क्यों किया जाता है. साथ ही आपने जाना कि urine culture test कैसे किया जाता है. 

    इन सभी बातों को जानने के बाद आप समझ गए होंगे कि UTI infection या इसके लक्षण दिखाई देने पर हमें जल्द ही टेस्ट करा लेना चाहिए. यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अपना कमेंट करके अपनी सलाह जरूर दें. धन्यवाद. 

    1 thought on “Urine culture test in Hindi | Urine c/s test in Hindi.”

    Leave a Comment