Bilirubin test in Hindi | Bilirubin क्या होता है और यह क्यों किया जाता है?

Bilirubin test in Hindi | Bilirubin क्या होता है और यह क्यों किया जाता है? 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट “Bilirubin test in Hindi ” में. आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि Bilirubin क्या होता है और यह क्यों किया जाता है. साथ ही आप जानेंगे कि हमारे शरीर में कितनी मात्रा में Bilirubin होनी चाहिए और इसके घटने या बढ़ने से क्या होता है.तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 

तो चलिए सबसे पहले जानतें हैं कि Bilirubin क्या होता है और Bilirubin test क्यों किया जाता है. 

Bilirubin क्या होता है? (What is Bilirubin test in Hindi). 

Bilirubin हल्का भूरे-पीले रंग का पदार्थ होता है जो लीवर में लाल रक्त कोशिकाओं के टूटने से बनता है.जिसका समान्य से अधिक मात्रा जॉन्डिस जैसी बीमारियों का कारण बनता है.इस रोग में व्यक्ति के आँख और पूरा त्वचा पीले रंग का हो जाता है.इसमें उल्टी, दस्त और त्वचा का रंग पीला होने के साथ अन्य कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. 

Bilirubin test क्या होता है? 

Bilirubin test एक प्रकार का रक्त परीक्षण है जो ब्लड में Bilirubin की मात्रा को मापने के लिए किया जाता है. 

Bilirubin test क्यों किया जाता है? 

Bilirubin test मुख्य रूप से जॉन्डिस का पता लगाने के लिए किया जाता है. इसके साथ ही लीवर से जुड़ी समस्याओं और लीवर की बीमारियों का पता लगाने के लिए भी किया जाता है. साथ ही अन्य बीमारियों के लिए भी यह जांच किया जा सकता है. जैसे कि –

लीवर सिरोसिस 

हैपेटाइटिस 

पॉलीसायथिमिया 

सिक्कल सेल अनिमिया

इसके अलावा और भी कई स्थितियों में यह टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है. साथ ही जब डॉक्टर को यह लगता है कि मरीज को कोई लीवर से जुड़ी समस्या है तो वह इसके लिए लीवर टेस्ट कराने को कहा जाता है. लीवर की बीमारी जैसे जॉन्डिस होने पर कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. 

तो चलिए जानतें हैं कि Bilirubin की मात्रा ज्यादा होने के या जॉन्डिस होने पर किस तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं –

Bilirubin की मात्रा ज्यादा होने या जॉन्डिस के लक्षण –

जब भी किसी व्यक्ति के ब्लड में bilirubin की मात्रा अधिक हो जाती या जॉन्डिस होता है तो उसमें कई तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं जो इस प्रकार है –

  • त्वचा और आँखो का रंग पीला होना 
  • शरीर खुजलाना 
  • उल्टी या दस्त 
  • जी मचलाना 
  • पेट दर्द 
  • कमजोरी 
  • बुखार 
  • थकान 
  • सीने में दर्द 

इस तरह के कई लक्षण दिखाई दे सकते हैं यदि आपको जॉन्डिस होता है तो और यदि आपको इस प्रकार के लक्षण दिखाई दे रहें हैं तो डॉक्टर से मिलकर अपना ईलाज कराए. 

Bilirubin test कराने से पहले क्या करें? 

समान्य टेस्टों की तरह ही इस टेस्ट को कराने से पहले किसी खास तरह के तैयारीयों की जरूरत नहीं होती है परन्तु कई बार इस तरह के टेस्ट कराने से पहले 4 -6 घंटे तक खाने या पीने की सलाह नहीं देते हैं.

 इसके लिए सिर्फ सादा पानी पिया जा सकता है.इसके साथ ही डॉक्टर आपको कई तरह की दवाइयों का सेवन करने से मना कर सकते हैं और यदि आप किसी दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो उसकी जानकारी डॉक्टर को जरूर दें. 

Bilirubin test कैसे किया जाता है? 

Bilirubin test करने के लिए आपके बाजू से ब्लड सैम्पल लिया जाता है और फिर उस ब्लड सैम्पल को लैब में भेज दिया जाता है जहाँ पर जांच की जाती है.इस टेस्ट को colorimeter की सहायता से और automated analyzer की सहायता से आसानी से किया जा सकता है. 

Bilirubin test का परिणाम और नार्मल रेंज कितना होता है? 

Bilirubin test का परिणाम यानि नॉर्मल रेंज व्यक्ति के उम्र और स्थिति के अनुसार अलग-अलग होता है. जो इस प्रकार है –

Bilirubin test का नार्मल रेंज 

Direct Bilirubin – 0.2-0.5 mg/dl

Indirect Bilirubin – 0.0-0.1 mg/dl

Total Bilirubin – 0.2-1.2 mg/dl

समान्य परिणाम –

यदि bilirubin test का नार्मल रेंज 0.2-0.5 mg/dl के बीच होता है तो इसका मतलब है कि आपका bilirubin level ठीक है यानि आपका लीवर स्वस्थ हैं और सही से अपना काम कर रहा है.

असमान्य परिणाम –

यदि आपका Bilirubin test का नार्मल रेंज 1.2 से ज्यादा आता है तो इसका मतलब है कि आपके ब्लड में bilirubin का लेवल ज्यादा है और इससे आपको लीवर से जुड़ी अन्य समस्या भी हो सकती है और इसके ज्यादा होने के साथ यदि आपमें जॉन्डिस से जुड़ी लक्षण दिखाई देते हैं तो यह दर्शाता है कि आपको जॉन्डिस है. 

इसके अलावा और भी कई कारण होते हैं जिसमें Bilirubin की मात्रा सामान्य से अधिक हो जाती है. 

Bilirubin test की कीमत कितनी होती है?

Bilirubin test की कीमत अलग-अलग लैबों के अनुसार थोड़ा अलग हो सकता है परन्तु यह टेस्ट 100-250 रूपए तक में हो जाता है. यह टेस्ट मरीज के सुविधा अनुसार अलग-अलग हो सकता है और आपके द्वारा चुने गए लैबों पर निर्भर करता है. साथ ही जब आप कोई टेस्ट कराए तो ध्यान रखें कि किसी अच्छे लैब से ही अपना टेस्ट कराए. 

Last word –

दोस्तों आपने आज के इस पोस्ट “Bilirubin test in Hindi “ के माध्यम से आपने जाना कि Bilirubin क्या होता है और Bilirubin test क्यों किया जाता है. साथ ही आपने इससे जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना. तो आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. धन्यवाद. 

Leave a Comment