Total leukocyte count test कैसे करतें हैं? | TLC count in Hindi.

 Total leukocyte count test कैसे करतें हैं? | TLC count in Hindi.

 प्रिय पाठकों, आज के इस पोस्ट  “TLC count in Hindi” अर्थात् total leukocyte count कैसे किया जाता है हिन्दी में पूरी जानकारी देने वाला हूं. जिसमें TLC test क्यों किया जाता है और साथ ही हम जानने वाले हैं कि यदि हमारे शरीर में TLC count घट या बढ़ जाता है तो क्या होता है.

Total leukocyte count test कैसे करतें हैं? | TLC count in Hindi.
TLC count in Hindi. 

WBCs(White blood cells) का scientific नाम leukocyte होता है. अर्थात WBC को ही leukocytes कहा जाता है.ब्लड में उपस्थित श्वेत रक्त कोशिका कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है साथ ही बाहरी Bacteria और viruses से भी लड़ता है. 

अब आप यह भी सोच रहे होंगें कि टीएलसी की संख्या कितनी होनी चाहिए? Total leukocytes count या WBCs की औसतन संख्या 4,000-11,000 तक होती है. 

यदि हमारे शरीर में white blood cells की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो इसे leukocytosis कहते हैं. यदि हमारे शरीर में white blood cells की मात्रा कम होती है तो इसे  leukocytopenia कहतें हैं. 

    TLC count क्या है? (TLC count in Hindi). 

     TLC का full form, Total leukocytes count होता है.यह हमारे ब्लड में उपस्थित कुल श्वेत रक्त  कोशिकाओं की एक जांच होती है, जिसमें यह पता लगाया जाता है कि हमारे शरीर में उपस्थित कुल श्वेत रक्त कोशिकाएं की संख्या कितनी है.

     यदि हमारे शरीर में श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में कमी या बढ़ोतरी होती है तो हमें यह संकेत देता है कि हमारा शरीर बीमारियों से या किसी प्रकार की इंफेक्शन से ग्रसित है.

    Total leukocyte count क्यों किया जाता है? 

    Total leukocytes count, श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या का पता लगाने के लिए किया जाता है. श्वेत रक्त कोशिकाएं हमारे शरीर में होने वाली बीमारियों से बचाती है तथा उनसे लड़ने के लिए एंटीबॉडीज का निर्माण करती है.

     यदि हमारे शरीर में श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में कमी होती है तो इससे हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर होता है और हमें कई प्रकार की बीमारी होती है.Total leukocyte count से सूजन, इंफेक्शन और कैंसर जैसे बिमारीयों का पता लगाया जाता है.

    TLC count test कैसे किया जाता है? 

    Total leukocytes count के लिए आपके नस से ब्लड सैम्पल लिया जाता है जिसकी जाँच लैब में की जाती है. यह टेस्ट CBC test के साथ किया जाता है इसलिए इसे CBC analyzer के द्वारा भी किया जाता है. बहुत सारे लैबों में tlc count manually भी किया जाता है. 

    इसे RBCs pippette से और Dilution बनाकर भी neubaur chamber से भी TLC count किया जाता है. तो चलिए जानतें हैं TLC count कैसे करतें हैं. 

    Requirement for TLC count in Hindi –

    • Blood sample 
    • WBCs diluting fluid (Hymes fluid) 
    • Counting chamber (Neubaur chamber) 
    • Cover slip 
    • Micro pippette 
    • Microscope 

    Procedure

    Neubaur chamber से total leukocyte count करने की विधि –

    Total leukocyte count test कैसे करतें हैं? | TLC count in Hindi.
    Neubaur chamber. 

    सबसे पहले Neubaur chamber को अच्छे से साफ कर लें और एक cover slip को भी साफ कर लें. 

    अब सबसे पहले एक test tube ले, जिसमें  Blood और WBCs diluting fluid का dilution बना लें. 

    Dilution बनाने के लिए 380 microlitre WBCs diluting fluid और 20 microlitre blood ले और इसे मिक्स करें. 

    फिर इस dilution को 5-10 मिनट तक छोड़ दे. 

    अब एक clean Neubaur chamber पर cover slip रखें. 

    Total leukocyte count test कैसे करतें हैं? | TLC count in Hindi.

    जिसे लगभग 10 microlitre dilution से charge करें यानि 10 microlitre dilution अच्छे से डाले. Dilution डालते समय ध्यान रहे कि cover slip के अंदर bubbles ना बनें. 

    फिर इसे 2-3 मिनट तक छोड़ दें और कुछ देर बाद इसे microscope से देखें. 

    सबसे पहले microscope में इसे 10x और फिर 40x पर count करें. 

    Microscope में count करते समय Neubaur chamber के चारों कोने वाले box को count करना होता है,जियमें एक box में  16 छोटे-छोटे boxes होते हैं. 

    ध्यान रखें कि जब भी आप TLC count कर रहे हो तो जो cells लाइन को आधे से ज्यादा छू रही हो, उसे count ना करें. यदि cell लाइन को हल्का छू रही है तो उसे count कर सकते हैं. TLC count को इस direction के हिसाब से count करें. 

    Calculation of TLC count –

    Calculation = No. Of WBC count * dilution / no. of area count * depth of chamber 

                        = No.  of WBC count * 20 / 4 *         0.1mm 

                       = No. of cell count * 50

    अत: हम जितने भी cells count करेंगे, उसे  50 से गुणा करके total leukocytes count निकाल सकते हैं. 

    Calculation Formula की व्याख्या-

    यहाँ dilution, 20 का बना है. Dilution निकालने के लिए total blood + reagent को dilute से भाग देना होता है. जैसे यहाँ पर 380 microlitre dilution fluid + 20 microlitre blood लिया है.अब इसे जोड़े तो 400 microlitre का total dilution बनता है, जिसे dilute (20 microlitre blood ) से भाग देने पर 400/20=20 का dilution बनेगा.

    No. of area count में हम 4 बड़े boxes को count करते हैं. इसलिए number of area count में 4 है. Counting chamber की depth 0.1 mm होती है, इसलिए उसके जगह 0.1 है. 

    अब यदि इसका calculation करें तो No. of cell count * 50 आता है. इस तरह अब आप समझ गए होंगे कि tlc count कैसे किया जाता है हिन्दी में. 

    दोस्तों आपको यह पोस्ट ” tlc count in Hindi ” कैसा लगा हमें comment करकें जरूर बताएं. यदि आपको इससे जुड़ा कोई सवाल हो तो comment करकें जरूर बताएं. धन्यवाद… 

    Leave a Comment